जम्मू-कश्मीर के मेंढर में बोले अमित शाह- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डरता है पाकिस्तान
शाह ने कहा-पहले के शासक पाकिस्तान से डरते थे, तीन परिवारों पर भी किया हमला
- Published On :
21-Sep-2024
(Updated On : 21-Sep-2024 06:01 pm )
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए सभी दल चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार को मेंढर की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर की सीमा पर शांति इसलिए है, क्योंकि पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरता है। पहले के शासक पाकिस्तान से डरते थे। शाह ने कहा कि उनकी सरकार जम्मू क्षेत्र के पहाड़ों में बंदूकों की आवाज नहीं गूंजने देगी।
गृह मंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने कहा है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे, जबकि भाजपा कह रही है कि हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे। शाह ने कहा कि पीएम मोदी के आने बाद ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण मिला। जब मैंने बिल पेश किया, तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने विरोध किया और यहां गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू किया।
पीएम मोदी की तरह तीन परिवारों पर हमला
पीएम मोदी अपनी सभाओं में जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन परिवारों को जिम्मेदार ठहराते आए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन पर हमला किया। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक दशहतगर्दी फैलाई। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त किया है। अब यहां के युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप है।
Previous article
पीएम मोदी के बयान पर महबूबा का पलटवार, कहा- उन्हें याद होगा कि सरकार बनाने के लिए वे दो-तीन महीने तक हमारे दरवाजे पर थे
Next article
ये खुद पाकिस्तानी हैं और खतरा हमें बता रहे हैं;फारुक अब्दुल्लाह
Leave Comments