Home / जम्मू कश्मीर

लालू यादव के मोदी परिवार  वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला की  आपत्ति

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राजद नेता लालू यादव की ओर से दिए गए परिवार वाले बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है.

लालू यादव के मोदी परिवार  वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला की  आपत्ति

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राजद नेता लालू यादव की ओर से दिए गए परिवार वाले बयान पर  आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि वह कभी भी इस तरह की बयानबाजी के पक्ष में नहीं रहे हैं.इस बयानबाज़ी पर उमर अब्दुल्ला ने कहा है, हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह रुक सी गयी है. उसे कैसे दोबारा जिंदा किया जाएगा, वोटर इन चीजों पर सुनना चाहता है. बजाए ये कि किसका परिवार है या नहीं है.

Opposition made self goal': Omar Abdullah criticises Lalu Yadav's 'no  family' jibe at Modi

ऐसे या तो हम सेल्फ गोल करते हैं. या गोल पोस्ट के आगे से गोल कीपर को हटाकर मोदी साहब से कहते हैं कि जाओ अब गोल कर लो. परिवार पर खुल्लम-खुल्ला उनको गोल दे दिया. उन्होंने मौके का इस्तेमाल किया. और बड़े तरीके से इस्तेमाल किया और कहा कि मोदी उनका है जिनका कोई नहीं. हमारे पास इसका जवाब ही नहीं है.इसके बाद लालू यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, वो सियासी और उम्र के लिहाज से बहुत वरिष्ठ हैं. लेकिन मुझे जो थोड़ा बहुत तजुर्बा है, वो यही है कि हमें इस तरह की सियासत छोड़कर मुद्दों की सियासत करनी चाहिए. ये चौकीदार, अदानी-अंबानी, राफेल, ये परिवार ये सब चलता नहीं है.

ऐसे नारों से कभी कोई फायदा नहीं हुआ

गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू यादव ने पिछले हफ़्ते पटना में हुई जन विश्वास रैली के दौरान पीएम मोदी को घेरते हुए कहा था- ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. अरे भाई, तुम बताओ न कि तुमको परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि तुम परिवारवादी है, परिवारवाद के लिए लोग लड़ रहे हैं.

You can share this post!

श्रीनगर; पीएम मोदी का मिशन  वेड इन इंडिया

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं

Leave Comments