श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। नौशेरा सीट से भाजपा उम्मीदवार को हराने वाले सुरेंद्र चौधरी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना को हराया था।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद नई सरकार का गठन हुआ है। विधानससभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस को शानदार जीत मिली थी। तभी से तय हो गया था कि नेशलन कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे। नेशनल कांफ्रेंस को 42 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि साथ चुनाव लड़ी कांग्रेस के मात्र 6 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था। बाद में कांग्रेस ने कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया। अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से कैबिनेट में दो मंत्री की मांग की जा रही थी, जबकि नेकां इसके लिए तैयार नहीं थी।
भाजपा अध्यक्ष को हराने वाले बने डिप्टी सीएम
उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल में मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद अहमद राणा, रफियाबाद से जावेद अहमद डार, डीएच पोरा से सकीना इट्टू और नौशेरा से सुरेंद्र कुमार चौधरी को कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है। सुरेंद्र चौधरी डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। चौधरी ने नौशेरा से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना को हराया है। छंब विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में जगह दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, आप नेता संजय सिंह, सीपीआई के डी राजा सहित अनेक नेता मौजूद थे।
Leave Comments