उमर अब्दुल्ला ने बुलडोजर एक्शन पर उठाए सवाल,भाजपा को घेरा
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने पर सवाल उठाए हैं.
- Published On :
07-Sep-2024
(Updated On : 07-Sep-2024 10:34 am )
उमर अब्दुल्ला ने बुलडोजर एक्शन पर उठाए सवाल,भाजपा को घेरा
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा,यूपी में जिस तरह मुसलमानों के घरों और दुकानों पर रोज बुलडोजर चलाए जाते हैं उसका परसों सुप्रीम कोर्ट ने जायजा लिया और कहा कि ये गैरकानूनी है. जिस तरह यूपी में हमारे मस्जिदों, दरगाहों और दुकानों पर ताले लगाए जा रहे हैं वो भी बात हमसे छिपी नहीं है.
उन्होंने कहा, जिस तरह असम में बीजेपी की हुकूमत में हर बार किसी को जलील करने की कोशिश की जा रही है तो वो मुसलमान हैं. जब असम में सैलाब आता है तो कहा जाता है कि ये जिहादी सैलाब है. क्योंकि मकसद मुसलमानों को जलील करना है. कर्नाटक में जब बीजेपी की हुकूमत होती है तो हमारी मां-बहनों को कहा जाता है कि हिजाब हटाओ, नकाब उतारो और तब फिर जाओ कॉलेज और स्कूलों के अंदर. हमें जम्मू-कश्मीर को उन ताकतों से बचाना चाहते हैं जो यहां यूपी जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं.
Next article
जम्मू-कश्मीर में भाजपा का चुनावी अभियान शुरू, अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से किया वादा, अनुच्छेद 370 वापस नहीं होने देंगे
Leave Comments