Home / जम्मू कश्मीर

उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए माना आभार, जम्मू-कश्मीर को रियासत बनाने का वादा भी दिलाया याद

अब्दुल्ला ने कहा-देश की भलाई न चाहने वाले कभी सफल नहीं होंगे

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को  सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। सुरंग के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की। अब्दुल्ला ने कहा कि आपने निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से चुनाव कराए।

उमर उब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वो लोग जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते, वो कभी कामयाब नहीं हो सकते उन्हें हम हमेशा हराकर वापस भेजेंगे। जम्मू कश्मीर के लोग आज इस बात से मुतमइन हैं कि इस टनल का शुभारंभ आपके हाथों हुआ। अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, वे कभी सफल नहीं हो सकते। उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा। 

जम्मू-कश्मीर फिर से रियासत बनेगा

अब्दुल्ला ने कहा कि इस टनल का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। साल के 12 महीने यहां टूरिज्म होगा। आपने तीन अहम बातें की थी, दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी मिटाने में आप लगे हैं। 15 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में आपने दो प्रोजेक्ट दिए। ऐसे फैसलों से सिर्फ दिल की दूरी बल्कि दिल्ली की दूरी भी कम होती है। अब्दुल्ला ने कहा कि आपने जम्मू कश्मीर में चुनाव कराए, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कहीं भी धांधली नहीं हुई, इसका श्रेय आपको और चुनाव आयोग को जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि आप अपना तीसरा वादा पूरा करेंगे और जम्मू कश्मीर फिर से रियासत बनेगा।

 

 

You can share this post!

पीएम मोदी ने किया जेड मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सुरंग पर खर्च हुए हैं 2700 करोड़ रुपए

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा में बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल

Leave Comments