घबराए हुए हैं उमर अब्दुल्लाह; इल्तिजा मुफ्ती
पीडीपी की नेता और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुल्लाह पर बयान दिया है.
- Published On :
18-Sep-2024
(Updated On : 18-Sep-2024 10:14 am )
घबराए हुए हैं उमर अब्दुल्लाह; इल्तिजा मुफ्ती
पीडीपी की नेता और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुल्लाह पर बयान दिया है.
इससे पहले उमर अब्दुल्लाह ने पीडीपी के बारे में कहा था कि उसने राज्य के लिए कुछ नहीं किया.

उनके इसी बयान का जवाब देते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, वे परेशान और घबराए हुए हैं, तभी वे दो-दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
जम्मू कश्मीर के इस विधानसभा चुनाव में इल्तिजा मुफ्ती , अपनी मां महबूबा मुफ्ती की सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर के नौजवानों सहित सभी लोग पीडीपी से जुड़ रहे हैं और उसके साथ आ रहे हैं.
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए इल्तिजा ने कहा कि, दिल्ली की सरकार कश्मीर के लोगों को उनकी जमीनों, नौकरियों और मुद्दों से बेदखल करने की कोशिश कर रही है.
Next article
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव; आज पहले चरण का मतदान
Leave Comments