Home / जम्मू कश्मीर

उमर अब्दुल्लाह ने फिर जताई जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने मीडिया से बातचीत में जम्मू-कश्मीर को जल्द ही दोबारा राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद जाहिर की।

उमर अब्दुल्लाह ने फिर जताई जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने मीडिया से बातचीत में जम्मू-कश्मीर को जल्द ही दोबारा राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है, और उनकी सरकार इसे प्राथमिकता दे रही है।उमर अब्दुल्लाह ने कहा,हमें सरकार में आए हुए दो महीने से थोड़ा ज्यादा वक़्त हुआ है। हमें केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर प्रशासन को समझने में वक़्त लगा, लेकिन हम चुनाव पूर्व किए गए अपने वादों पर कायम हैं।उन्होंने यह भी कहा,जिन वादों पर हमें वोट मिला है, हम उनसे पीछे नहीं हटेंगे। हमने कई वादों को लागू करना शुरू कर दिया है।

उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि उनकी सरकार के लिए जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस लाना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा,केंद्र सरकार ने वादा किया है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा दिया जाएगा। हमें उम्मीद है कि यह प्रक्रिया लंबी नहीं खींचेगी।उमर अब्दुल्लाह ने बीजेपी के इस दावे को खारिज किया कि कश्मीर विवाद सुलझ चुका है। उन्होंने कहा जब बीजेपी कहती है कि कश्मीर विवाद हमेशा के लिए हल हो गया है, तो क्या इसका मतलब यह मान लिया जाए कि सरहद के उस पार का कश्मीर विवाद भी खत्म हो गया है? जाहिर है, ऐसा नहीं है। कश्मीर विवाद अभी भी बना हुआ है, और हम चाहते हैं कि यह सुलझ जाए।

राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के बीच अंतर:
उमर अब्दुल्लाह ने स्वीकार किया कि एक राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश के रूप में प्रशासन चलाने में बड़ा अंतर है। उन्होंने इसे एक नई चुनौती बताया, लेकिन भरोसा जताया कि उनकी सरकार इसे सफलतापूर्वक संभालेगी।

 

You can share this post!

पुंछ सेक्टर में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त: पांच  सैनिकों की मौत, पांच  घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में खाई में गिरा सेना का ट्रक, चार जवान शहीद, तीन से अधिक घायल

Leave Comments