Home / जम्मू कश्मीर

आतंकवाद के खिलाफ  नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी हैं सर्वाधिक ने कुर्बानियां ;उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा , आतंकवाद के खिलाफ अगर किसी एक संगठन ने कुर्बानियां दी हैं तो वो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी हैं.

आतंकवाद के खिलाफ  नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी हैं सर्वाधिक ने कुर्बानियां ;उमर अब्दुल्ला

 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार आती है तो पीछे-पीछे आतंकवाद भी आएगा  पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, आतंकवाद के खिलाफ  अगर किसी एक संगठन ने कुर्बानियां दी हैं तो वो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी हैं.

Omar Abdullah: From Centre to Raj Bhawan, Everyone Contesting Against NC in  Election - Early Post Daily

उन्होंने कहा है, मुझे अफसोस होता है जब गृह मंत्री इस तरह की बातें करते हैं. सियासी मतभेद हो सकते हैं लेकिन हकीकत को इस तरह से तोड़-मरोड़कर पेश करना ये गलत बात है. उन्होंने कहा है, कितने हजार नेशनल कॉन्फ़्रेंस के कार्यकर्ता, हमारे वरिष्ठ साथी, मंत्री, विधायक और एमएलसी कुर्बान हुए हैं क्या मुझे यह गृह मंत्री को याद दिलाना होगा.

उमर अब्दुल्ला ने कहा है, मुझे मालूम है उन्होंने अपने भाषण में कहा है कि अगर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस  की हुकूमत बनती है तो चरमपंथी घटनाएं बढ़ जाएंगी.

उन्होंने कहा है, वे मेरी हुकूमत के 6 साल देखें, लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ कम होता गया है. उसके मुकाबले पिछले 5 साल लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ बढ़ता गया. जम्मू में आतंकवाद को नई शुरुआत मौजूदा हुकूमत ने दी.

 

 

You can share this post!

पाकिस्तान आतंकवाद का सहारा लेना बंद कर दे तो होगी बात; राजनाथ सिंह

मुझे पता था कि ऐसा होगा, इंजीनियर राशिद को जमानत पर बोले उमर अब्दुल्ला 

Leave Comments