Home / जम्मू कश्मीर

नसरल्लाह की मौत; कश्मीर के कई इलाकों  में प्रदर्शन

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद कश्मीर के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए.

नसरल्लाह की मौत; कश्मीर के कई इलाकों  में प्रदर्शन

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद कश्मीर के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए.श्रीनगर और बडगाम के अलावा घाटी के बारामूला के कुछ इलाकों में भी हजारों लोग सड़कों पर उतरे और हसन नसरल्लाह पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Nasrullah Killed by Israel Protest in Kashmir Mehbooba Mufti Omar Abdullah  React इजरायली हमले में नसरल्लाह के मारे जाने पर कश्मीर में विरोध,  महबूबा-उमर साथ आए, देश न्यूज़

 

प्रदर्शन करने वालों में नौजवान, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जो इजराइल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगा रहे थे. ये प्रदर्शन कश्मीर के शिया इलाकों में देखने को मिले हैं.

हिज़्बुल्लाह नेता नसरल्लाह की मौत के बाद कश्मीर के कई इलाक़ों में प्रदर्शन

कश्मीर जोन के इंस्पेक्टर जनरल का कहना है कि कहीं से भी किसी भी झड़प की कोई खबर नहीं आई और हालात को काबू में रखा गया.

श्रीनगर के करीब बडगाम जिले के कई इलाकों में भी हसन नसरल्लाह की मौत के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किए.

You can share this post!

हसन नसरल्लाह की मौत पर  महबूबा मुफ्ती ने रद्द की सभा,भाजपा हमलावर  

सत्ता के  लोगों से सच नहीं बोलूंगी और प्रोपेगेंडा फैलाने वाले चैनलों को टोकूंगी नहीं तो  वे गलत हैं. इल्तिजा मुफ्ती 

Leave Comments