मुसलमान आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं;फारूक
धार्मिक स्थलों पर सर्वे को लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, "यह सच है कि मुसलमान आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि इस स्थिति को रोके। 24 करोड़ मुसलमानों को आप कहां भेजेंगे? उन्हें समुद्र में नहीं फेंका जा सकता। इसलिए, मुसलमानों के साथ समान और निष्पक्ष व्यवहार करें।
फारूक अब्दुल्ला ने संविधान की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, हमारे संविधान में धर्म के आधार पर किसी प्रकार की असमानता की जगह नहीं है। यदि संविधान से छेड़छाड़ की गई, तो फिर भारत का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।
Leave Comments