Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू पहुंचे मोदी, 32000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का दिया तोहफा,परिवारवाद पर किया वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के एमए स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

जम्मू पहुंचे  मोदी, 32000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का दिया तोहफा,परिवारवाद  पर किया वार 

PM Modi Jammu Visit: Prime Minister Narndra Modi to be inaugurate world  highest railway bridge and address at MA Stadium - News Nation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के एमए स्टेडियम  पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Pm Modi Jammu Visit,कश्मीर में कभी स्कूल जलाए जाते थे, आज यहां स्कूल सजाए  जाते हैं, जम्मू में पीएम मोदी का आतंक पर वार - pm modi jammu visit launch  multiple development

मौलाना आजाद स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत कश्मीरी भाषा में की। पीएम ने कहा कि मैंने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है और इसे विकसित बनाकर ही रहूंगा। 70 साल से लंबित काम जल्द पूरे करके दूंगा। पीएम ने कहा कि कभी कश्मीर से सिर्फ बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव जैसी खबरें आती थीं। कश्मीर को दुर्भाग्य के हाथों छोड़ दिया गया था लेकिन आज कश्मीर बदल गया है। कश्मीर में दशकों तक परिवारवाद की राजनीति रही है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है, आपके हितों की चिंता नहीं की है। परिवारवाद का सबसे ज्यादा नुकसान किसी को होता है तो वह युवा हैं। ऐसी सरकारें सिर्फ एक ही परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं। ये सरकारें दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं। ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजना बनाने को भी प्राथमिकता नहीं देती हैं। परिवारवाद वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे।

PM Modi Jammu Visit:PM Narendra Modi in Jammu Today Dedicate Projects Worth  32000 Crore -थोड़ी देर में जम्मू पहुंचेंगे PM मोदी, जम्मू AIIMS समेत इन  परियोजनाओं की देंगे सौगात | Jansatta

उन्होंने किश्तवाड़ जिले से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी  वीणा देवी के साथ  बात की। वीणा ने कहा कि गांव का जीवन बहुत ही मुश्किल था। लकड़ियां काट कर चूल्हा जलाना पड़ता था। लेकिन उज्जवला योजना के सहयोग से अब उनके जीवन में नई रोशनी आई है। अब अपने परिवार के लिए गैस से खाना बनाती हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित किए। पीएम ने आज करीब 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश बांटे।

Pm Modi Jammu Visit Live Updates Will Inaugurate World Highest Railway  Bridge News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Pm Modi Jammu Visit  Live:जम्मू पहुंचे पीएम मोदी, एमए स्टेडियम

प्रधानमंत्री ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुब्बड़-संगलदान  और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड  के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया। 

 

 

You can share this post!

सांबा में  संदिग्ध पॉलिथीन बैग में मिला IED,आतंकी साजिश नाकाम

कश्मीर; पीएम मोदी की रैली गाड़ियों में भरकर ला रहे लोग;महबूबा मुफ्ती 

Leave Comments