Home / जम्मू कश्मीर

हसन नसरल्लाह की मौत पर  महबूबा मुफ्ती ने रद्द की सभा,भाजपा हमलावर  

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की इजराइली हमले में मौत के बाद अपनी रविवार की चुनावी सभाएं रद्द कर दी

हसन नसरल्लाह की मौत पर  महबूबा मुफ्ती ने रद्द की सभा,भाजपा हमलावर  

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की इजराइली हमले में मौत के बाद  अपनी रविवार की चुनावी सभाएं रद्द कर दी 


 

महबूबा मुफ्ती ने  एक्स पर लिखा, मैं लेबनान और गाजा  के शहीदों के साथ, खासतौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता में खड़ी हूं. इस कारण मैं कल के लिए अपनी चुनावी प्रचार रद्द कर रही हूं. इस दुख की घड़ी में हम फिलिस्तीन  और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं.

महबूबा मुफ्ती के इस बयान  पर भाजपा हमलावर हो गई है .

 

बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, वैसे ते दुनिया में कहीं भी जंग नहीं होनी चाहिए. लेकिन महबूबा मुफ्ती यहां मजहबी कार्ड खेल रही हैं. ये उनका चुनावी स्टंट है. यहां के मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए उन्होंने ये कार्ड खेला है.

 

बीजेपी नेता कवींद्र गुप्ता ने कहा, हसन नसरल्लाह की मौत से महबूबा मुफ्ती को इतना दर्द क्यों  है जब बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम होता है तब इनकी आवाज बंद हो जाती है.इजराइल पर हमले करने वाला हिजबुल्लाह कमांडर अगर मारा जाता है तो ये एक दिन के लिए प्रचार बंद कर देती हैं. ये घड़ियाली आंसू हैं, लोग इनकी मंशा समझते हैं. जिस आदमी ने पूरी दुनिया में आतंक फैलाया था उसका मरना ही ठीक है.

 

You can share this post!

मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की तबीयत बिगड़ी, ठीक होते ही पीएम मोदी पर किया हमला

नसरल्लाह की मौत; कश्मीर के कई इलाकों  में प्रदर्शन

Leave Comments