Published On :
03-Sep-2024
(Updated On : 03-Sep-2024 10:09 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन; दो महिलाओं की मौत
जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर सोमवार को हादसा हो गया.वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लगातार बारिश से हुए भूस्खलन हादसे में दो महिलाओ की मौत हो गई है वहीं एक बच्ची घायल है.
बताया गया कि महिला श्रद्धालु तीन शेड के नीचे बैठकर आराम कर रहीं थीं तभी त्रिकूट पर्वत का एक हिस्सा भरभराकर तीन शेड पर जा गिरा कटरा के एसडीएम पीयूष धोत्रा ने बताया कि , यहां भूस्खलन हुआ है जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और एक बच्ची घायल है. शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है. .हिमकोटी ट्रैक से यात्रा को रोका गया है
Leave Comments