श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी के एलओसी नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ है। इस घटना में 6 जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट तब हुआ जब जवान गश्त पर थे, तभी नौशेरा सेक्टर में खंबा किले के पास सुबह करीब 10.45 बजे एक सैनिक गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर चला गया था।
जानकारी के मुताबिक गोरखा राइफल्स के जवानों की एक टुकड़ी सुबह करीब 10.45 बजे राजौरी में खंबा किले के पास नियमित गश्त कर रही थी, तभी दुर्घटनावश विस्फोट हो गया। घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ। भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत एलओसी के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं, जो कभी-कभी बारिश की वजह से बह जाती हैं और नतीजे में इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।
Leave Comments