Home / जम्मू कश्मीर

कश्मीर; पीएम मोदी की रैली गाड़ियों में भरकर ला रहे लोग;महबूबा मुफ्ती 

महबूबा मुफ्ती ने कहा , सरकारी कर्मचारियों को ज़ीरो से भी कम तापमान में सुबह पांच बजे बडगाम बस स्टैंड पर गाड़ियों में भरकर प्रधानमंत्री की रैली में ले जाया जा रहा है.

कश्मीर; पीएम मोदी की रैली गाड़ियों में भरकर ला रहे लोग;महबूबा मुफ्ती 

अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार श्रीनगर में रैली कर रहे हैं. उपराज्यपाल प्रशासन की ओर से सरकारी कर्मचारियों को इस जनसभा में शामिल होने को कहा जा रहा है.

On Jammu And Kashmir, PM Narendra Modi Must Follow Atal Bihari Vajpayee: Mehbooba  Mufti

गुरुवार सुबह से श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सरकारी कर्मचारियों को ज़ीरो से भी कम तापमान में सुबह पांच बजे बडगाम बस स्टैंड पर गाड़ियों में भरकर प्रधानमंत्री की रैली में ले जाया जा रहा है.

PDP Chief Mehbooba Mufti Meets With Road Accident, Escapes Unhurt In South  Kashmir's Anantnag

महबूबा लिखती हैं, यह देखकर निराशा होती है कि कर्मचारियों को एक मनोहर तस्वीर पेश करने के लिए जबरन लामबंद किया जा रहा है. ये दिखाया जा रहा है कि 2019 के बाद सब कुछ ठीक है और यहां के लोग अधिकार छीने जाने और अपमान का जश्न मना रहे हैं. ये पहले जो होता था उससे बिलकुल अलग है. जब कश्मीर में चरपपंथ  उफान पर था तो भी वाजपेयी जी और डॉ. मनमोहन सिंह जी जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों की यात्राओं में आम लोग बड़े उत्साह से पहुंचते थे और आशा लेकर लौटते थे  

You can share this post!

जम्मू पहुंचे मोदी, 32000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का दिया तोहफा,परिवारवाद पर किया वार

श्रीनगर; पीएम मोदी का मिशन  वेड इन इंडिया

Leave Comments