Home / जम्मू कश्मीर

कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय का प्रोफेसर यौन उत्पीड़न मामले में  दोषी करार, सजा के साथ लगा जुर्माना

उत्तरी कश्मीर के सोपोर की अदालत ने वडूरा यौन उत्पीड़न मामले में प्रोफेसर को दोषी पाया है और एक साल की कैद के साथ-साथ 15000 रुपये जुर्माना लगाया है

कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय का प्रोफेसर यौन उत्पीड़न मामले में  दोषी करार, सजा के साथ लगा जुर्माना

Kashmir agri university professor convicted for sexual harassment

उत्तरी कश्मीर के सोपोर की  अदालत ने वडूरा यौन उत्पीड़न मामले में  प्रोफेसर को दोषी पाया है और एक साल की कैद के साथ-साथ 15000 रुपये जुर्माना लगाया  है

शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय में  एक छात्रा ने विश्वविद्यालय में विभाग के प्रमुख पर बार-बार यौन उत्पीड़न करने की शिकायत की थी.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  सोपोर, आदिल मुश्ताक बंदे ने बुधवार को  यौन उत्पीड़न के लिए कृषि संकाय, वडूरा के कृषि विस्तार और संचार विभाग  के प्रमुख मुश्ताक अहमद डार को एक साल के कठोर कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई..

SKAUST Professor Convicted for Sexual Harassment - Kashmir Convener

सीजेएम कोर्ट सोपोर के सहायक लोक अभियोजक मिर्जा जाहिद खलील ने बताया, आरोपी को एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. मामला ९ महीने पुराना है 

 

 

You can share this post!

सांबा में  संदिग्ध पॉलिथीन बैग में मिला IED,आतंकी साजिश नाकाम

Leave Comments