Article By :
Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बंटवारा हो गया है नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्लाह ने कहा कि दोनों पार्टी एकता कायम रखने के लिए आम सहमति पर पहुंची हैं.
कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद ने स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ सोमवार को फारुक अब्दुल्लाह के निवास पर लम्बी बातचीत की थी.जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा, एनसी 51 सीटों और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमारे बीच पांच सीटों पर दोस्ताना मुक़ाबले के लिए सहमति बनी है. इन पांच सीटों पर दोनों पार्टियां अनुशासित तरीके से चुनाव लड़ेंगी. दो सीटें सीपीआई एम और पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं.
वहीं के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, बीजेपी जम्मू-कश्मीर की आत्मा को नष्ट कर रही है. हमारे इंडिया ब्लॉक का उद्देश्य उसे बचाना है. यही कारण है कि एनसी और कांग्रेस ऐसी सरकार बनाने के लिए साथ आए हैं जो जम्मू कश्मीर के लोगों के अनुकूल हो. हम सरकार बनाएंगे और जम्मू कश्मीर के लोगों को बचाएंगे.
Leave Comments