जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सिपाही की मौत
कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ हुई सेना की मुठभेड़ में एक सिपाही की मौत हो गई है.
- Published On :
11-Nov-2024
(Updated On : 11-Nov-2024 09:48 am )
जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सिपाही की मौत
कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ हुई सेना की मुठभेड़ में एक सिपाही की मौत हो गई है.सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.पोस्ट में कहा गया है कि नायब सुबेदार राकेश कुमार नौ नवंबर को किश्तवाड़ में चल रहे साझा अभियान का हिस्सा थे. उनकी बहादुरी को व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक के अधिकारी सलाम करते हैं.

इससे कुछ घंटे पहले व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर बताया था कि विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाज 10 नवंबर को आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ में अभियान शुरू किया है.इस बयान में दावा किया है कि यह वही समूह है जिसने दो दिन पहले किश्तवाड़ में दो निर्दोष ग्राम सुरक्षा गार्ड्स का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी.
Previous article
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिर हंगामा, हाथापाई पर उतर आए विधायक, मार्शलों को करना पड़ा हस्तक्षेप
Next article
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय,; इस साल अब तक 61आतंकी ढेर
Leave Comments