जम्मू कश्मीर ;राज्य के विशेष दर्जा बहाली के प्रस्ताव पर विधानसभा में हंगामा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी के राज्य के विशेष दर्जे की बहाली के लिए केंद्र सरकार से बातचीत करने के प्रस्ताव के समर्थन प्रस्ताव पर जमकर हंगामा मचा
- Published On :
07-Nov-2024
(Updated On : 07-Nov-2024 11:24 am )
जम्मू कश्मीर ;राज्य के विशेष दर्जा बहाली के प्रस्ताव पर विधानसभा में हंगामा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उस वक्त जमकर हंगामा मचा , जब उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने राज्य के विशेष दर्जे की बहाली के लिए केंद्र सरकार से बातचीत करने के प्रस्ताव का समर्थन करने का प्रस्ताव पेश किया। , जिसमें भाजपा और अन्य विपक्षी दलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।उपमुख्यमंत्री सुंदर चौधरी ने विधानसभा में यह प्रस्ताव पेश किया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा फिर से बहाल किया जाए और इसके लिए केंद्र सरकार से वार्ता की जाए।

वहीं, भाजपा ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे कानूनी दृष्टिकोण से अमान्य बताया और कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद यह प्रस्ताव कोई वैधानिक ताकत नहीं रखता।भाजपा के नेता और विधानसभा में विपक्षी नेता सुरिंदर चौधरी ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि यह किसी कानूनी आधार पर नहीं है, क्योंकि राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम देशविरोधी एजेंडा को बढ़ावा देने जैसा है।

प्रस्ताव के समर्थन में नेशनल कांफ्रेंस पीडीपी और आम आदमी पार्टी के विधायक आ गए, जबकि भाजपा और जम्मू के कुछ अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के विधायक वेल में जाकर पांच अगस्त जिंदाबाद और भारत माता की जय जैसे नारे लगा रहे थे। वहीं जम्मू के कुछ नेता कश्मीर हमारा है और कश्मीर को खून से सींचा, वो कश्मीर हमारा है जैसे नारों के साथ उपस्थित थे। सभा में बवाल बढ़ते हुए स्पीकर को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने कहा, एक-एक करके बोलिए, अगर आप बहस नहीं करना चाहते तो मैं वोटिंग करवाऊंगा। इसके बाद, शोर-शराबा बढ़ने पर सदन को15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
Next article
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिर हंगामा, हाथापाई पर उतर आए विधायक, मार्शलों को करना पड़ा हस्तक्षेप
Leave Comments