Published On :
29-Aug-2024
(Updated On : 29-Aug-2024 11:16 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए भारतीय सेना ने गुरुवार को बताया कि कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे इलाके में दो अलग-अलग अभियान में तीन आतंकी मारे गए हैं.
इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को यह मच्छल और तंगधार क्षेत्र में अभियान चलाया गया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए चीनार कोर ने बताया, घुसपैठ की कोशिश के संबंध में इंटेलीजेंस की सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के मच्छल क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया.ख़राब मौसम में संदिग्ध गतिविधि देखी गई और हमारे सैनिकों के ऑपरेशन में दो आतंकियों के मारे जाने की संभावना है.
दूसरे अभियान के संबंध में एक अन्य पोस्ट में चीनार कोर ने लिखा, कुपवाड़ा के तंगधार में एक आतंकी के मारे जाने की संभावना है.
Leave Comments