जम्मू-कश्मीर; विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान
बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड 61.13 फीसदी मतदान हुआ.
- Published On :
19-Sep-2024
(Updated On : 19-Sep-2024 10:30 am )
जम्मू-कश्मीर; विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान
बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड 61.13 फीसदी मतदान हुआ. इन सभी सीटों पर मतदान के बहिष्कार और आतंकी घटना का खतरा भी था.पहले चरण के मतदान में राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 24 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इनमें कश्मीर की 16 और जम्मू की आठ सीटें शामिल हैं.
)
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोल ने कहा, जमीनी हालात में सुधार आया है और मतदाताओं की सुरक्षा भी पुख़्ता हुई है. लोगों को भी यह समझ आ गया है कि शांति और विकास के लिए मतदान जरूरी है. यही वजह है कि मतदान में बढ़ोतरी हुई है.
पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदान किश्तवाड़ के इंदरवाल में हुआ. यहां मतदान का आंकड़ा 82.16 फी सदी था. वहीं सबसे कम पुलवामा में 43.21 फीसदी मतदान हुआ.
Next article
पीएम मोदी ने श्रीनगर में जनता से किया वादा, जम्मू-कश्मीर को वापस मिलेगा राज्य का दर्जा
Leave Comments