Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर; विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान

बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड 61.13 फीसदी मतदान हुआ.

जम्मू-कश्मीर; विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान

बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में रिकॉर्ड  मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में  रिकॉर्ड 61.13 फीसदी मतदान हुआ. इन सभी सीटों पर मतदान के बहिष्कार और आतंकी घटना  का खतरा भी था.पहले चरण के मतदान में राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 24 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इनमें कश्मीर की 16 और जम्मू की आठ सीटें शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव 2024: श्रीनगर के बाद बारामूला ने तोड़ा मतदान का रिकॉर्ड, 54%  वोटिंग - lok sabha elections 2024 voter turnout in jammu and kashmir  baramulla vva - Asianetnews Hindi

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोल ने कहा, जमीनी हालात में सुधार आया है और मतदाताओं की सुरक्षा भी पुख़्ता हुई है. लोगों को भी यह समझ आ गया है कि शांति और विकास के लिए मतदान जरूरी है. यही वजह है कि मतदान में बढ़ोतरी हुई है.

पहले चरण में सबसे ज्यादा  मतदान किश्तवाड़ के इंदरवाल में हुआ. यहां मतदान का आंकड़ा 82.16 फी सदी था. वहीं सबसे कम पुलवामा में 43.21 फीसदी मतदान हुआ. 

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव; आज पहले चरण का मतदान

पीएम मोदी ने श्रीनगर में जनता से किया वादा, जम्मू-कश्मीर को वापस मिलेगा राज्य का दर्जा

Leave Comments