Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर; चरमपंथी हमले में 9 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुख कि इस घड़ी में देश पीड़ित परिवारों के साथ मज़बूती से खड़ा है

जम्मू-कश्मीर; चरमपंथी हमले में 9 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर रविवार को चरमपंथी हमला हुआ जिसमें 9 लोग मारे गए, जबकि 33 लोग घायल हैं.रियासी जम्मू क्षेत्र में पड़ता है. इस हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुख कि इस घड़ी में देश पीड़ित परिवारों के साथ मज़बूती से खड़ा है.उन्होंने एक्स पर लिखा,जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं. यह कायरतापूर्ण कृत्य मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

वो एक गोली जिसकी वजह से खाई में गिरी बस और गईं 9 जानें, जम्मू कश्मीर में  तीर्थयात्रियों पर कैसे हुआ आतंकी हमला? | Jammu Kashmir many rounds of fire  bus fell

इससे पहले बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा कि अपराधियों को बख़्शा नहीं जाएगा.

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथी हमला 

जम्मू-कश्मीर;आतंकी हमले की जांच करने पहुंची एनआईए  

Leave Comments