जम्मू-कश्मीर; चरमपंथी हमले में 9 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने जताया शोक
हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुख कि इस घड़ी में देश पीड़ित परिवारों के साथ मज़बूती से खड़ा है
- Published On :
10-Jun-2024
(Updated On : 10-Jun-2024 11:26 am )
जम्मू-कश्मीर; चरमपंथी हमले में 9 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर रविवार को चरमपंथी हमला हुआ जिसमें 9 लोग मारे गए, जबकि 33 लोग घायल हैं.रियासी जम्मू क्षेत्र में पड़ता है. इस हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुख कि इस घड़ी में देश पीड़ित परिवारों के साथ मज़बूती से खड़ा है.उन्होंने एक्स पर लिखा,जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं. यह कायरतापूर्ण कृत्य मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
इससे पहले बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा कि अपराधियों को बख़्शा नहीं जाएगा.
Next article
जम्मू-कश्मीर;आतंकी हमले की जांच करने पहुंची एनआईए
Leave Comments