जम्मू-कश्मीर;अगले वर्ष के शुरू में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी
जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से अगले साल के शुरू में पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं।
- Published On :
28-Oct-2024
(Updated On : 28-Oct-2024 10:19 am )
जम्मू-कश्मीर;अगले वर्ष के शुरू में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी
लोकसभा और विधानसभा चुनावों के सफल और शांतिपूर्ण होने के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से अगले साल के शुरू में पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं। जनवरी में ओबीसी आयोग की आरक्षण सिफारिशों के साथ अंतिम पंचायत मतदाता सूची जारी होने की उम्मीद है, जिसके साथ पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को मौजूदा पंचायत मतदाता सूचियों का वार्षिक संशोधन और राजस्व गांवों का नए सिरे से परिसीमन करने के निर्देश जारी किए हैं जम्मू-कश्मीर में गत 9 जनवरी को पंचायत सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। प्रदेश में जम्मू-कश्मीर राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव आयोजित किए जाने हैं। पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों के लिए चुनाव आखिरी बार नवंबर और दिसंबर 2018 में हुए थे। पंचायत और शहरी निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर सभी लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी। मतदाता सूची संशोधन में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र मतदाता अपना नाम शामिल करा सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 की धारा 38 के तहत संशोधन किया जा रहा है।
Next article
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने सेना के वाहन पर बरसाई गोलियां;तीन आतंकी ढेर
Leave Comments