Home / जम्मू कश्मीर

 जम्मू-कश्मीर ; बीजेपी और आरएसएस के लोग भाई को भाई से लड़ाते हैं;राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक जनसभा में कहा बीजेपी के लोग, आरएसएस के लोग 24 घंटे नफरत और हिंसा फैलाते हैं. जहां भी ये जाते हैं भाई को भाई से लड़ाते हैं.

 जम्मू-कश्मीर ; बीजेपी और आरएसएस के लोग भाई को भाई से लड़ाते हैं;राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक जनसभा में कहा कि आप जानते हो कि बीजेपी के लोग, आरएसएस के लोग जम्मू-कश्मीर में, बाकी  राज्यों में 24 घंटे नफरत और हिंसा फैलाते हैं. जहां भी ये जाते हैं भाई को भाई से लड़ाते हैं.

जम्मू-कश्मीर के लोगों का हक छीना, दिलाएंगे राज्य का दर्जा- राहुल गांधी | Rahul  gandhi speech highlights Surankote Poonch congress Jammu Kashmir elections

राहुला गांधी ने  कहा है कि ये विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान चलाने वाले हैं.

राहुल गांधी ने कहा जम्मू कश्मीर में, उत्तर प्रदेश में, बिहार में, मणिपुर में पूरे देश में ये नफरत फैलाते हैं. इनका यही काम है और ये कुछ जानते ही नहीं हैं. इनकी राजनीति भी सिर्फ  नफ़रत की राजनीति है. आप जानते हैं, नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है, उसे मोहब्बत से काटा जा सकता

 

You can share this post!

जम्मू कश्मीर:पीओके  हमारा भाई  उसे भी हम अपने परिवार में शामिल करना चाहते हैं; राजनाथ सिंह 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: विदेशी प्रतिनिधिमंडल पहुंचने  से खफा उमर अब्दुल्ला

Leave Comments