Home / जम्मू कश्मीर

कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देगी ;.अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देगी

कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देगी;.अमित शाह 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में चुनावी रैली में कहा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस आपके   लिए कुछ नहीं करेगी.अमित शाह ने कहा, हमने 90 के दशक में आतंकवाद के दिन देखे.चंद्रकात शर्मा हो या परिहार बंधु हो, सभी ने कुर्बानी दी. मैं सभी शहीद भाइयों को याद करते हुए वाद करता हूं कि आतंकवाद को इतने नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आएगा.

no peace no talks Pakistan Amit Shah lashed out Congress NC PDP JK Assembly  Elections- '…वे दिल्ली जाकर कॉफी बार में कॉफी पीते थे', जम्मू में कांग्रेस- NC-PDP पर जमकर बरसे अमित शाह;

उन्होंने कहा, अभी 90 की तरह प्रयास हो रहे हैं कि आतंकवाद को फिर से मजबूत किए जाए. कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे.

जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है. इसी सिलसिले में अमित शाह भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर; कांग्रेस पार्टी ने किए चुनावी  वादे

जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी,

Leave Comments