कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देगी ;.अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देगी
- Published On :
17-Sep-2024
(Updated On : 17-Sep-2024 10:33 am )
कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देगी;.अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में चुनावी रैली में कहा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस आपके लिए कुछ नहीं करेगी.अमित शाह ने कहा, हमने 90 के दशक में आतंकवाद के दिन देखे.चंद्रकात शर्मा हो या परिहार बंधु हो, सभी ने कुर्बानी दी. मैं सभी शहीद भाइयों को याद करते हुए वाद करता हूं कि आतंकवाद को इतने नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आएगा.
उन्होंने कहा, अभी 90 की तरह प्रयास हो रहे हैं कि आतंकवाद को फिर से मजबूत किए जाए. कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे.
जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है. इसी सिलसिले में अमित शाह भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
Next article
जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी,
Leave Comments