सांबा में संदिग्ध पॉलिथीन बैग में मिला IED,आतंकी साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ में ३० जनवरी की सुबह बॉर्डर के पास एक नाले में संदिग्ध पॉलिथीन बैग मिला है.. इस बैग में आईईडी था
- Published On :
30-Jan-2024
(Updated On : 30-Jan-2024 04:02 pm )
सांबा में संदिग्ध पॉलिथीन बैग में मिला IED,आतंकी साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ में ३० जनवरी की सुबह बॉर्डर के पास एक नाले में संदिग्ध पॉलिथीन बैग मिला है.. इस बैग में आईईडी था , जिसे इस नाले पर बने पुल के नीचे रखा गया था. आशंका जताई जा रही हैं कि पुल को क्षति पहुंचाने के मकसद से यह आईईडी लगाई गईं थी. सुरक्षा बलों ने बैग जब्त कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है | गौरतलब है कि इस नाले का इस्तेमाल आतंकी घुसपैठ के लिए भी करते है. घटना के बाद से पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी ली

गौरतलब है कि तीन दिन पहले कुपवाड़ा पुलिस ने जिले के करनाह इलाके में आतंकवादियों से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया था. आरोपियों के पास से एके कैटेगरी की राइफल, दो पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया.
Previous article
कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय का प्रोफेसर यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार, सजा के साथ लगा जुर्माना
Next article
जम्मू पहुंचे मोदी, 32000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का दिया तोहफा,परिवारवाद पर किया वार
Leave Comments