श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट के पास मंगलवार शाम आईईडी विस्फोट में सेना के एक कैप्टन और एक जवान शहीद हो गए। घटना के सम सेना का एक गश्ती दल रूटीन पेट्रोलिंग पर था।
सेना को संदेह है कि यह विस्फोट आतंकवादियों द्वारा किया गया है। इलाके में सेना के जवान ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पोस्ट में कहा है कि अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ पर गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की सूचना मिली, जिसके परिणामस्वरूप दो जवान शहीद हो गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट को शाम के करीब 5:30 बजे हुआ है। विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। इस घटना में घायल सैनिक की हालत गंभीर है।
इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को जम्मू के पुंछ में विस्फोट हुआ था, जिसमें सेना का एक जवान हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा शहीद हो गए थे। यह विस्फोट पुंछ के थानेदार टेकरी में गश्त के दौरान ही हुआ था। पिछले साल अक्टूबर भी कुपवाड़ा में एक खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए थे।
अखनूर सेक्टर में मिला था मोर्टार शेल
जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को एक मोर्टार शेल मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10 बजे मोर्टार शेल देखा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया।
पाकिस्तान ने किया था स्नाइपर हमला
बता दें कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने कायराना हरकत की थी। सोमवार को केरी सेक्टर में भारतीय सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी के बाद अब नौशेरा सेक्टर में स्नाइपर हमला किया। इसमें गोली लगने से गश्ती दल का एक जवान घायल हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।आठ फरवरी को भी पाकिस्तानी सेना ने गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर गोलीबारी की थी। मुंहतोड़ जवाब दिए जाने पर पाकिस्तान ने गोलीबारी बंद कर दी थी।
Leave Comments