Home / जम्मू कश्मीर

सत्ता के  लोगों से सच नहीं बोलूंगी और प्रोपेगेंडा फैलाने वाले चैनलों को टोकूंगी नहीं तो  वे गलत हैं. इल्तिजा मुफ्ती 

इल्तिजा मुफ्ती ने कहा मैं भले ही चुनाव हार गई लेकिन जो ये सोचते हैं कि मैं सत्ता में बैठे लोगों से सच नहीं बोलूंगी और प्रोपेगेंडा फैलाने वाले चैनलों को टोकूंगी नहीं तो वे गलत हैं.

सत्ता के  लोगों से सच नहीं बोलूंगी और प्रोपेगेंडा फैलाने वाले चैनलों को टोकूंगी नहीं तो  वे गलत हैं. इल्तिजा मुफ्ती 

विधानसभा चुनाव में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हार का  पड़ा है चुनाव हारने के बाद इल्तिजा मुफ्ती ने कहा मैं भले ही चुनाव हार गई  लेकिन जो ये सोचते हैं कि मैं सत्ता में बैठे लोगों से सच नहीं बोलूंगी और प्रोपेगेंडा फैलाने वाले चैनलों को टोकूंगी नहीं तो  वे गलत हैं.

 

जम्मू-कश्मीर की श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही इल्तिजा  मुफ्ती को नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी अहमद शाह वीरी ने चुनाव हराया है.

 

You can share this post!

नसरल्लाह की मौत; कश्मीर के कई इलाकों  में प्रदर्शन

उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, एनसी विधायक दल ने चुना नेता, चार निर्दलियों का भी मिला साथ

687 Comments

Leave Comments