Home / जम्मू कश्मीर

मुझे पता था कि ऐसा होगा, इंजीनियर राशिद को जमानत पर बोले उमर अब्दुल्ला 

बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को को मिली अंतरिम जमानत पर उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे पता था कि ऐसा होगा.

मुझे पता था कि ऐसा होगा, इंजीनियर राशिद को जमानत पर बोले उमर अब्दुल्ला 

 बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिल गई है. इसको लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे पता था कि ऐसा होगा.

J-K Assembly Election: उमर को हराने वाले राशिद को अंतरिम जमानत, महबूबा- अब्दुल्ला को इतना डर क्यों लग रहा? | Engineer rashid interim bail national  conference omar Abdullah pdp Mehbooba ...

उमर अब्दुल्ला ने कहा, मुझे अफसोस बारामूला के लोगों के लिए है. इंजीनियर राशिद को जमानत बारामूला के लोगों की ख़िदमत के लिए नहीं मिली है. संसद में उपस्थित रहने और सांसद के तौर पर काम करने के लिए नहीं मिली.

उन्होंने कहा, इंजीनियर राशिद को जमानत सिर्फ वोट के लिए मिली है. इसके बाद उन्हें फिर से तिहाड़ भेज दिया जाएगा. इसके बाद उत्तर कश्मीर के लोग दोबारा फिर से प्रतिनिधि के बिना होंगे.

उमर अब्दुल्ला ने बताया कि महबूबा मुफ्ती  ने तो खुलकर कहा है कि इंजीनियर राशिद बीजेपी के कहने पर काम कर रहे हैं.

You can share this post!

आतंकवाद के खिलाफ  नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी हैं सर्वाधिक ने कुर्बानियां ;उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर; किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों  में  मुठभेड़, दो जवान शहीद 

Leave Comments