जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव; आज पहले चरण का मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ;आज पहले चरण का मतदान है
- Published On :
18-Sep-2024
(Updated On : 18-Sep-2024 10:40 am )
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव; आज पहले चरण का मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण का मतदान है.पहले चरण के मतदान में राज्य की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इनमें 16 सीटें कश्मीर और आठ सीटें जम्मू की हैं.जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के लगभग 10 साल बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ़्रेंस और कांग्रेस साथ आए हैं और दोनों राजनीतिक दल राज्य की सभी 90 सीटों पर साझा चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं बीजेपी और पीडीपी अकेले इस चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद की पार्टी अवामी इत्तिहाद ने प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्लामी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन का ऐलान किया है.
वोटिंग के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. आज के मतदान के बाद जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा .
Next article
जम्मू-कश्मीर; विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान
Leave Comments