जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथी हमला
जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए चरमपंथी हमले की घटना के बाद बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हैं.
- Published On :
10-Jun-2024
(Updated On : 10-Jun-2024 11:22 am )
जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथी हमला
जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए चरमपंथी हमले की घटना के बाद बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हैं.घायलों का इलाज ज़िला मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा के अनुसार, रविवार को श्रद्धालुओं की एक बस शिवखोरी से कटरा जा रही थी. जिस पर चरमपंथियों ने गोली चलाई और इसके बाद बस ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया और बस खाई में गिर गई.इस हमले में घायल हुए एक शख़्स अतुल मिश्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि कैसे उनकी जान बची.
उन्होंने कहा- “हम लोग बस में बैठे थे शिवखोरी से जा रहे थे कटरा के लिये. अचानक एक आतंकवादी गोली चलाने लगा, उसके बाद हम लोग बस में ही लेट गए. फिर बस खाई में गिर गई. जब गोलीबारी बंद हुई तो कुछ आदमी हमें खाई से ऊपर लेकर आए और फिर हमें एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया.
Next article
जम्मू-कश्मीर; चरमपंथी हमले में 9 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने जताया शोक
Leave Comments