Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथी हमला 

जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए चरमपंथी हमले की घटना के बाद बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हैं.

जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथी हमला 

 

जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए चरमपंथी हमले की घटना के बाद बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हैं.घायलों का इलाज ज़िला मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा  के अनुसार, रविवार को श्रद्धालुओं की एक बस शिवखोरी से कटरा जा रही थी. जिस पर चरमपंथियों ने गोली चलाई और इसके बाद बस ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया और बस खाई में गिर गई.इस हमले में घायल हुए एक शख़्स अतुल मिश्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि कैसे उनकी जान बची.

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर PM मोदी का कड़ा निर्देश, कहा दोषियों को  बख्शा नहीं जाएगा | Jammu and Kashmir terrorist attack bus pilgrims death  injured PM Modi LG JK Manoj

उन्होंने कहा- “हम लोग बस में बैठे थे शिवखोरी से जा रहे थे कटरा के लिये. अचानक एक आतंकवादी गोली चलाने लगा, उसके बाद हम लोग बस में ही लेट गए. फिर बस खाई में गिर गई. जब गोलीबारी  बंद हुई तो कुछ आदमी हमें खाई से ऊपर लेकर आए और फिर हमें एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया.

You can share this post!

इस बार विपक्ष बहुत मजबूत होगा;फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

जम्मू-कश्मीर; चरमपंथी हमले में 9 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

Leave Comments