Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया, काफी संख्या में हथियार बरामद

आतंकियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। उसके पास से एके-47 और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों द्वारा इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया। अबतक इस एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास एके-47, गोला-बारूद बरामद किया गया है। बचे हुए आतंकियों की तलाश भी की जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया था कि हंदवाड़ा के क्रुम्हूरा जचलदारा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि  19 जनवरी को सोपोर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन दोनों भाग गए थे।

You can share this post!

18 साल बाद पकड़ा गया हिजबुल का मोस्ट वांटेड आतंकी, 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान उर्फ ओरी के खिलाफ केस दर्ज, वैष्णो देवी मंदिर के पास पी थी शराब

Leave Comments