नई दिल्ली। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के एक अधिकारी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर फायरिंग की थी। इस दौरान सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के डुडू इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप पर गोलीबारी की। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 187वीं बटालियन की जी कंपनी के इंस्पेक्टर कुलदीप को गोली लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
उधमपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस घटना की जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि चिल, डुडू एरिया में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड हो गई। इसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी और वे शहीद हो गए। ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त गश्ती दल की कड़ी जवाबी कार्रवाई के कारण आतंकवादी घटनास्थल से भाग गए। अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है और आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
Leave Comments