Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के डोडा में स्वतंत्रता दिवस से पहले मुठभेड़, चार आतंकवादी ढेर, सेना का एक कैप्टन शहीद

सेना चला रही है आतंकवादियों के खिलाफ अभियान, इसी दौरान हुई मुठभेड़

जम्मू। इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व बुधवार को डोडा के अस्सार इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का अभियान चल रहा था। इसी दौरान  सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें चार आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि सेना के एक कैप्टन दीपक शहीद हो गए।

बताया जा रहा है कि कैप्टन दीपक ने आगे बढ़कर ऑपरेशन का नेतृत्व किया और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए साथियों को निर्देशित करना जारी रखा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया,लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

सेना चला रही है ऑपरेशन अस्सार

बताया जाता है कि जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में सेना का सर्च अभियान जारी है। वहीं, कश्मीर संभाग के किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। मंगलवार जवानों को सूचना मिली थी कि डोडा के अस्सार गांव में अकाल के जंगलों में आतंकियों को देखा गया। इसके बाद सेना ने शाम को  सर्च अभियान चलाया।

You can share this post!

जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे  विधानसभा चुनाव ; मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होगा चुनाव, हरियाणा में एक ही दिन होगा मतदान, परिणाम 4 अक्टूबर को

Leave Comments