Home / जम्मू कश्मीर

हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख ;हरियाणा और जम्मू कश्मीर की मतगणना   की तारीख में भी हुआ बदलाव 

भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की तारीख में कुछ बदलाव किया है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

हरियाणा में बदली  चुनाव की तारीख ;हरियाणा और जम्मू कश्मीर की मतगणना   की तारीख में भी हुआ बदलाव 

भारतीय चुनाव आयोग ने  हरियाणा चुनाव की तारीख  में कुछ बदलाव किया  है.

हरियाणा में एक अक्टूबर को मतदान  होना  था , वहीं मतों की गिनती की काम चार अक्टूबर को होना था.हरियाणा में अब मतदान पांच अक्टूबर को होगा. चुनाव आयोग ने हरियाणा में वोटिंग की तारीख एक अक्टूबर से बदलकर पांच अक्टूबर कर दी है.

जम्मू और कश्मीर और हरियाणा, दोनों ही जगहों पर नतीजे अब चार अक्टूबर की बजाए आठ अक्टूबर को आएंगे.

चुनाव आयोग ने कहा, राष्ट्रीय और राज्य की राजनीतिक पार्टियों और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने बताया है कि इस दौरान काफी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग हरियाणा से बाहर जा सकते हैं.

सैकड़ों सालों से मनाई जा रही असोज अमावास्या के लिए बिश्नोई समाज के लोग हरियाणा से राजस्थान जा सकते हैं और इस कारण मतदान में उनकी भागीदारी कम हो सकती  है.

 

You can share this post!

विनेश फोगाट पहुंचीं शंभू बॉर्डर

चरखी दादरी मामला ;युवक की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली ; मायावती

Leave Comments