चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख बदली
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख बदल दी है.
- Published On :
01-May-2024
(Updated On : 04-May-2024 11:22 am )
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख बदली
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख बदल दी है. दक्षिणी कश्मीर में पड़ने वाली इस लोकसभा सीट पर तीसरे चरण यानी 7 मई की बजाय अब छठवें चरण यानी 25 मई को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग का कहना है कि कुछ पार्टियों ने खराब मौसम और लॉजिस्टिक को वजह बताते हुए चुनाव की तारीख बदलने का आवेदन किया था. बीजेपी और गुलाम नबी आज़ाद की अपनी पार्टी उन पार्टियों में शामिल हैं जिन्होंने तारीख बदलने की अपील की थी.

इस सीट से पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस से मियां अल्ताफ़ अहमद उम्मीदवार हैं.
बीजेपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी आज़ाद की अपनी पार्टी के उम्मीदवार ज़फ़र इक़बाल को समर्थन दे सकती है.
Next article
पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में दहशतगर्दों ने सैन्य वाहनों किया पर हमला
Leave Comments