Home / जम्मू कश्मीर

सीमा पार से आतंकी हमले की साजिश, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

खुफिया एजेंसियों ने नव वर्ष के अवसर पर सीमा पार से बड़े आतंकी हमले की साजिश का अलर्ट जारी किया है।

सीमा पार से आतंकी हमले की साजिश, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

खुफिया एजेंसियों ने नव वर्ष के अवसर पर सीमा पार से बड़े आतंकी हमले की साजिश का अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा बलों को सतर्क रहने और आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसएफ और सेना समेत पुलिस व अर्धसैनिक बलों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

सीमा से घुसपैठ का खतरा

सूत्रों के अनुसार, आतंकी सांबा, कठुआ और जम्मू के बॉर्डर और एलओसी से घुसपैठ कर सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकी संगठनों पर बड़े हमले के लिए दबाव डाला है।

सुरंगों के जरिए घुसपैठ की संभावना

इस समय सीमा पर घनी झाड़ियां और फसलों की अनुपस्थिति के कारण सुरंगों के माध्यम से घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले भी आतंकी सुरंगों के जरिए सीमा पार करने की कोशिश कर चुके हैं। बीएसएफ के आईजी डीके बूरा ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा बल घुसपैठ रोकने में पूरी तरह सक्षम हैं।

जम्मू-कश्मीर में छापेमारी, डिजिटल उपकरण बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) शाखा ने अनंतनाग जिले की जेल सहित छह स्थानों पर छापेमारी की। जांच के दौरान मोबाइल फोन, टैबलेट समेत अन्य डिजिटल उपकरण बरामद हुए। इनका उपयोग आतंकवाद में मददगारों की पहचान के लिए किया जा रहा है।

एनआईए की कार्रवाई, संदिग्ध से पूछताछ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संदिग्ध सबीरुद्दीन अली के घर पर छापेमारी की। सबीरुद्दीन से कोलकाता कार्यालय में पूछताछ की गई। छापेमारी में नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

 

You can share this post!

शाहपुरकंडी बांध परियोजना: जम्मू-कश्मीर को उसके हिस्से का पानी मिलने की शुरुआत

श्रीनगर रिंग रोड परियोजना के दूसरे चरण के लिए केंद्र सरकार की 827.98 करोड़ रुपये की मंजूरी

Leave Comments