Home / जम्मू कश्मीर

मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की तबीयत बिगड़ी, ठीक होते ही पीएम मोदी पर किया हमला

खड़गे ने कहा-तब तक नहीं मरूंगा, जब तक मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते

कठुआ। जम्मू-कश्मीर में रविवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कठुआ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आने लगा। कुछ देर बाद जब वे ठीक हुए तो फिर भाषण शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। खड़गे ने कहा कि मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते। 

बताया जा रहा है कि खड़गे कठुआ के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तभी उन्हें चक्कर आने लगे और वे बेहोश होने लगे। मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें संभाला। पानी पिलाया। भाषण रोक दिया गया। कुछ देर बाद वे ठीक हुए और फिर से भाषण शुरू किया। खड़के ने कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए। वे उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहते थे। 

10 वर्षों में इस सरकार ने कुछ नहीं दिया

खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। पीएम मोदी यहां आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। सच तो यह है कि 10 वर्षों में इन्होंने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है।

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: विदेशी प्रतिनिधिमंडल पहुंचने  से खफा उमर अब्दुल्ला

हसन नसरल्लाह की मौत पर  महबूबा मुफ्ती ने रद्द की सभा,भाजपा हमलावर  

Leave Comments