रियासी में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि रियासी में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का एलान किया
- Published On :
11-Jun-2024
(Updated On : 11-Jun-2024 05:38 pm )
रियासी में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि रियासी में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का एलान किया है.सोशल मीडिया पर मनोज सिन्हा ने बताया है कि इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें 50 हज़ार रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा. घायलों का जम्मू के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इसके अलावा मनोज सिन्हा ने बताया है, "ज़िला प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है ताकि ज़रूरतमंदों को ज़रूरी सहायता दी जा सके. जम्मू कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ़ ने एक ज्वाइंट सिक्योरिटी का अस्थायी हेडक्वार्टर घटनास्थल पर स्थापित किया है और रियासी हमले के पीछे जो आतंकवादी हैं उसे ख़त्म करने का ऑपरेशन जारी है."रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए चरमपंथी हमले की घटना के बाद बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हुई और 33 लोग घायल हैं.पुलिस के मुताबिक़, ये बस शिवखोरी से कटरा जा रही थी इसी दौरान इस पर हमला किया गया जिसके बाद बस खाई में गिर गई.
Next article
जम्मू के कठुआ में चरमपंथी हमले के बाद अब डोडा में गोलीबारी
Leave Comments