जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के बीच झड़प
कश्मीर में सेना के तीन लेफ़्टिनेंट कर्नल तेरह सैनिकों का नेतृत्व करते हुए कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में ज़बर्दस्ती घुस गए. पुलिस अधिकारियों की आपत्ति के बाद सेना इनके बीच झड़प हो गई
- Published On :
01-Jun-2024
(Updated On : 01-Jun-2024 11:09 am )
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के बीच झड़प
कश्मीर में सेना के तीन लेफ़्टिनेंट कर्नल तेरह सैनिकों का नेतृत्व करते हुए कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर ज़बर्दस्ती घुस गए. वहां तैनात पुलिस अधिकारियों की आपत्ति के बाद सेना और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में एक एसएचओ समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए.पुलिस ने थाने पर धावा बोलने वालों के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास, डकैती और वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों पर हमला करने से संबंधित कई मुक़दमे दर्ज किए हैं.
एफ़आईआर के अनुसार, मंगलवार के दिन पुलिस ने सेना के एक अधिकारी के घर पर छापा मारा था और बुधवार की शाम सेना के तीन सीनियर अफ़सरों समेत 16 सैनिक अधिकारियों के ख़िलाफ़ हत्या की कोशिश, डकैती, अपहरण और दूसरे मामलों से संबंधित केस दर्ज किया गया.
ग़ौरतलब है कि कुपवाड़ा लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास का ज़िला है. इस क़स्बे के आसपास सेना के कई कैंप हैं.
पुलिस के अनुसार, जब सैनिक हिंसा पर उतर आए तो वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई जो तुरंत वहां पहुंच गए.
इसके बाद वहां से फ़रार होते समय सैनिकों ने एसएचओ का फ़ोन छीन लिया और थाने के मुंशी को कथित तौर पर अग़वा कर लिया जिन्हें बाद में रिहा किया गया.
कश्मीर घाटी में तैनात भारतीय सेना की 16वीं कोर ने एफ़आईआर पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन जब इस घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज वायरल हो गया तो सेना ने कहा, "झड़प की ख़बरें बेबुनियाद और झूठी हैं."
सेना ने कहा कि एक ऑपरेशनल मामले में सेना और पुलिस के बीच कुछ विवाद की समस्या को सौहार्दपूर्ण माहौल में सुलझा लिया गया है.
Previous article
कश्मीर में दो अलग-अलग चरमपंथी हमले, सरपंच की मौत, दो पर्यटक घायल
Next article
इस बार विपक्ष बहुत मजबूत होगा;फ़ारूक़ अब्दुल्लाह
Leave Comments