जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा, जिसमें पाँच सैनिकों की मौत हो गई और पाँच अन्य घायल हो गए। यह हादसा सेना के छह वाहनों के काफिले में हुआ, जिसमें 2.5 टन वजनी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
घायल सैनिकों को तत्काल पुंछ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक्स अकाउंट पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंकों के सैनिक पुंछ सेक्टर में वाहन दुर्घटना में मारे गए पाँच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
सेना ने बताया है कि हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में चालक द्वारा सड़क पर नियंत्रण खोने की आशंका जताई गई है। सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस घटना के पीछे किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि शामिल नहीं है।
Leave Comments