Home / जम्मू कश्मीर

नेकां से गठबंधन; कांग्रेस में अंदरूनी कलह, 10 सीटों को लेकर तकरार 

नेकां से गठबंधन होते ही कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है।

नेकां से गठबंधन; कांग्रेस में अंदरूनी कलह, 10 सीटों को लेकर तकरार 

नेकां से  गठबंधन होते ही  कांग्रेस में कलह  शुरू हो गई  है। सूत्रों के अनुसार, नेकां ने जम्मू संभाग में नगरोटा, रैपर दोमाना, विजयपुर, नौशेरा, सुंदरबनी, चिनाब वैली सहित दस से अधिक सीटों की मांग की है, जिसका पार्टी में  विरोध हो रहा है।

जम्मू-कश्मीर में सभी 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन तय हुआ :  फारूक अब्दुल्ला - City Headlines

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक  पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जम्मू संभाग में बेहतर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस कई प्रमुख सीटों पर भाजपा को टक्कर देने में सक्षम है। लेकिन नेकां की ओर से उक्त सीटों की मांग की जा रही है, जिससे कांग्रेस को नुकसान होगा। पिछले दस सालों से जो नेता पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उन्हें नेकां द्वारा संबंधित सीट पर खड़ा होने के बाद निराश होना पड़ेगा।

 

You can share this post!

जम्मू कश्मीर का स्टेटहुड और रिप्रेजेंटेशन जरूरी है.; राहुल गांधी

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का  गठबंधन ,हार के डर का नतीजा  ;रैना

Leave Comments