नेकां से गठबंधन; कांग्रेस में अंदरूनी कलह, 10 सीटों को लेकर तकरार
नेकां से गठबंधन होते ही कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है।
- Published On :
23-Aug-2024
(Updated On : 23-Aug-2024 10:58 am )
नेकां से गठबंधन; कांग्रेस में अंदरूनी कलह, 10 सीटों को लेकर तकरार
नेकां से गठबंधन होते ही कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, नेकां ने जम्मू संभाग में नगरोटा, रैपर दोमाना, विजयपुर, नौशेरा, सुंदरबनी, चिनाब वैली सहित दस से अधिक सीटों की मांग की है, जिसका पार्टी में विरोध हो रहा है।
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जम्मू संभाग में बेहतर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस कई प्रमुख सीटों पर भाजपा को टक्कर देने में सक्षम है। लेकिन नेकां की ओर से उक्त सीटों की मांग की जा रही है, जिससे कांग्रेस को नुकसान होगा। पिछले दस सालों से जो नेता पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उन्हें नेकां द्वारा संबंधित सीट पर खड़ा होने के बाद निराश होना पड़ेगा।
Previous article
जम्मू कश्मीर का स्टेटहुड और रिप्रेजेंटेशन जरूरी है.; राहुल गांधी
Next article
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन ,हार के डर का नतीजा ;रैना
Leave Comments