Home / जम्मू कश्मीर

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का  गठबंधन ,हार के डर का नतीजा  ;रैना

रैना ने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का यह गठबंधन साफ दिखाता है कि उनको हार का डर सता रहा है

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का  गठबंधन ,हार के डर का नतीजा  ;रैना

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस  के गठबंधन पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है.जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, गुरुवार तक  जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऐसा दावा कर रही थी कि किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. आखिर रातोरात नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को यह क्या डर पड़ गया जो दोनों एक दूसरे के साथ हाथ मिलाने के लिए मजबूर हो गए.

J&K BJP chief Ravinder Raina tests positive - Greater Kashmir

उन्होंने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का यह गठबंधन साफ़ दिखाता है कि उनको हार का डर सता रहा है. इन दोनों पार्टियों के भारतीय जनता पार्टी से हार का डर सता रहा है.

You can share this post!

नेकां से गठबंधन; कांग्रेस में अंदरूनी कलह, 10 सीटों को लेकर तकरार 

 कांग्रेस-एनसी के खिलाफ ना  उतारें प्रत्याशी ;उमर अब्दुल्ला का  पीडीपी से आग्रह 

Leave Comments