पीडीपी की सभी इकाई भंग
महबूबा मुफ्ती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी की सभी इकाई को भंग कर दिया है।
- Published On :
27-Oct-2024
(Updated On : 27-Oct-2024 08:39 am )
पीडीपी की सभी इकाई भंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बड़ा फैसला लिया है। महबूबा मुफ्ती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी की सभी इकाई को भंग कर दिया है।

इसके साथ उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद नए पदाधिकारी, विभिन्न विंग और निकायों का गठन किया जाएगा। बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटें मिली थी और वहीं भाजपा 29 सीटों पर ही सिमट गई। जबकि पीडीपी को तीन और आम आदमी पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हुई। वहीं अन्य के खातों में सात सीटें गईं।
Next article
जम्मू-कश्मीर;अगले वर्ष के शुरू में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी
Leave Comments