Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू के कठुआ में चरमपंथी हमले के बाद अब डोडा में गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के सैदा सुखल गांव में चरमपंथी गांव में घुसे और फिर उन्होंने हमला कर दिया. यह गांव पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है.

जम्मू के कठुआ में चरमपंथी हमले के बाद अब डोडा में गोलीबारी

 जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के सैदा सुखल गांव में चरमपंथी गांव में घुसे और फिर उन्होंने हमला कर दिया. यह गांव पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है.जम्मू पुलिस के मुताबिक़ इस हमले एक आम नागरिक घायल हुआ है और एक संदिग्ध पाकिस्तानी मारा गया है.आतंकवाद रोधी अभियान की निगरानी के लिए कठुआ पहुंचे जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने मीडिया को बताया, “ रात क़रीब 8 बजे सैदा सुखल गांव में दो आतंकवादी जो (सीमा पार से) हाल ही में घुसपैठ करके आए थे, उन्होंने कई घर से पानी मांगा. इससे लोगों को संदेह हुआ ओर लोगों ने अपने दरवाज़े बंद कर लिये, लोग डर गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्टेशन हाउस अधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस की टीम गांव पहुंची. एडीजीपी ने बताया, "एक आतंकवादी ने ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की और गोलीबारी में मारा गया जबकि दूसरा आतंकवादी गांव में छिपा हुआ बताया जा रहा है.

Jammu Kashmir: डोडा में आतंकी हमला, आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले  की ली जिम्मेदारी

एक अलग वाक़ये में जम्मू के डोडा में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.समचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एडीजी पुलिस आनंद जैन ने बताया कि चरमपंथियों ने डोडा के चटेरगला इलाके में चार राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर फायरिंग की.इस घटना में अब तक किसी के मारे जाने की ख़बर नहीं है.कठुआ हमले में जो एक शख़्स घायल हुआ है, उनकी पहचान ओमकार नाथ उर्फ​​'बिट्टू' के रूप में हुई है. चरमपंथियों की फ़ायरिंग में उनके एक हाथ में गंभीर चोट आई है और वो इस समय अस्पताल में हैं.

You can share this post!

रियासी में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा

जम्मू-कश्मीर: सेना ने कहा- बांदीपोरा ऑपरेशन में एक चरमपंथी की मौत

Leave Comments