Home / जम्मू कश्मीर

भारत में योग टूरिज्म का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.; योग दिवस के पर बोले  मोदी 

21 जून यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस सेंटर में योग किया

भारत में योग टूरिज्म का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.; योग दिवस के पर बोले  मोदी 

21 जून यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग किया.इस दौरान उन्होंने दुनिया के अलग-अलग हिस्से में योग कर रहे लोगों को कश्मीर से योग दिवस की बधाई दी.

Yoga Day 2024 Live: पीएम मोदी ने SKICC हॉल में किया योगासन, कहा - योग को  अपनी दिनचर्या में शामिल करें | Moneycontrol Hindi

उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दुनिया के बड़े नेता जब भी मुझसे मिलते हैं, योग की चर्चा ज़रूर करते हैं.

योग अब सीमित दायरे से बाहर निकल रहा है. दुनिया योग को नई इकॉनमी के तौर पर देख रही है. भारत में योग टूरिज्म का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.उन्होंने कहा, योग केवल एक विद्या नहीं विज्ञान है. आज सूचना क्रांति के इस दौर में सभी ओर सूचना संसाधनों की बाढ़ हैं. ऐसे में मानव मस्तिष्क के लिए एक विषय पर फोकस कर पाना बड़ी चुतौती है. इसका भी निदान हमें योग से मिलता है.

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर: सेना ने कहा- बांदीपोरा ऑपरेशन में एक चरमपंथी की मौत

डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, 

Leave Comments