नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है। विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा है।
इस नीलामी में कोलकाता को पिछले साल चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को भी काफी मोटी रकम मिली है। अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा है। आज के ऑकशन में लग रहा था कि अय्यर से ऊपर कोई नहीं जाएगा, लेकिन पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिलीज किया था। श्रेयस अय्यर को केकेआर ने रिलीज किया था, वहीं ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था। अब अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में और ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा है। कहा जा रहा है कि दोनों को अपनी-अपनी टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
जोस बटलर 15.75 करोड़ में बिके
इंग्लैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज जोस बटलर को खरीदने के लिए कई टीमें लगी रहीं। अंत में गुजरात टाइटंस ने बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन तक बटलर राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे। जोस बटलर को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बड़ी बोली लगाई। लखनऊ और गुजरात के बीच होड़ मची रही, लेकन अंत में गुजरात बटलर को खरीदने में सफल रही। लखनऊ ने इस खिलाड़ी के लिए 15.25 करोड़ रुपए तक बोली लगाई थी।
इन खिलाड़ियों के लिए लगी इतनी बोली
अर्शदीप सिंह- 18 करोड़- पंजाब किंग्स
कगिसो रबाडा - 10.75 करोड़ - गुजरात टाइटंस
श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़- पंजाब किंग्स
जोस बटलर- 15.75- गुजरात टाइटंस
मिचेल स्टार्क- 11.75 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत- 27 करोड़- लखनऊ सुपर जायंट्स
दूसरे सेट में इतने में बिके मार्की प्लेयर्स
मोहम्मद शमी - 10 करोड़ -सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड मिलर- 7.50 करोड़- लखनऊ सुपर जांयट्स
यजुवेंद्र चहल- 18 करोड़- पंजाब किंग्स
मोहम्मद सिराज- 12.25 करोड़- गुजरात टाइटंस
लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
केएल राहुल - 14 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
Leave Comments