आईपीएल का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज नहीं कर सकी आरसीबी, हैदराबाद को मिली जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज नहीं कर सकी।
- Published On :
16-Apr-2024
(Updated On : 16-Apr-2024 04:15 pm )
आईपीएल का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज नहीं कर सकी आरसीबी, हैदराबाद को मिली जीत
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आरसीबी ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की, लेकिन 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी।कप्तान फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक की आतिशी पारियों के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज नहीं कर सकी।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में आरसीबी ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि टीम 25 रन पीछे रह गई। आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए। आरसीबी के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम सात में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है।
Next article
राजस्थान रॉयल्स की कोलकाता नाइट राइडर्स पर रोमांचक जीत
Leave Comments