राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को दी मात
राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ सुपरजाएंट्स को उसी के होम ग्राउंड पर सात विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की
- Published On :
28-Apr-2024
(Updated On : 28-Apr-2024 02:11 pm )
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को दी मात
राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ सुपरजाएंट्स को उसी के होम ग्राउंड पर सात विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। सैमसन और जुरेल ने तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की अविजित साझेदारी की जिसके दम पर राजस्थान ने नौ मैचों में आठवीं जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम इस जीत से प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है और उसका नॉकआउट में पहुंचना लगभग तय हो गया है।

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने कप्तान केएल राहुल के 48 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 बनाए | दीपक हुड्डा के 31 गेंदों पर 50 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 196 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान के लिए सैमसन ने 33 गेंदों पर नाबाद 71 और जुरेल ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 52 रन की पारी खेली जिसके मदद से राजस्थान ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की।
Next article
कोलकाता ने दिल्ली को सात विकेट से हराया,
Leave Comments