मयंक यादव: डेब्यू मैच में 150 कि.मी. से अधिक रफ्तार से की गेंदबाजी
पंजाब किंग्स आईपीएल के मुकाबले में जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी. लेकिन मयंक यादव ने अपनी गति से मैच का रुख बदलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को 21 रन से विजय दिला दी.
- Published On :
31-Mar-2024
(Updated On : 31-Mar-2024 07:36 pm )
मयंक यादव: डेब्यू मैच में 150 कि.मी. से अधिक रफ्तार से की गेंदबाजी
पंजाब किंग्स आईपीएल के मुकाबले में जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी. लेकिन मयंक यादव ने अपनी गति से मैच का रुख बदलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को 21 रन से विजय दिला दी.शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने 102 रन जोड़कर 200 रन के लक्ष्य को थोड़ा बौना सा बना दिया.इस मौके पर मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से पंजाब की प्रगति पर ऐसा ब्रेक लगाया, जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकेगा.

मयंक यादव जब गेंदबाजी करने आए तब शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो खेल पर पूरी तरह से दबदबा बना चुके थे. यह मौका था जब सभी को लग रहा था कि पंजाब किंग्स सहजता से विजय प्राप्त कर सकती है.मयंक यादव लगातार 150 कि.मी. से ज्यादा की रफ्तार निकालकर पंजाब के बल्लेबाजों पर हौवा बनाने लगे. जॉनी ने इस दबाव को हटाने के लिए पुल शॉट खेला पर गति से मात खा गए और कैच हो गए.मयंक यादव ने प्रभसिमरन और जितेश शर्मा के विकेट निकालकर अपना आईपीएल पदार्पण यादगार तो बनाया बल्कि मैच भी पंजाब किंग्स की पकड़ से बाहर निकाल दिया.
Previous article
आईपीएल: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
Next article
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया
Leave Comments